फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:वरिष्ठ एडवोकेट राजेश खटाना को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कानून,मानवाधिकार और आरटीआई विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। राजेश खटाना छात्र राजनीति एनएसयूआई के समय से युवा कांग्रेस लीगल विभाग की राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ अनेकों पदों पर काम कर चुके है और फरीदाबाद कोर्ट में क्रिमिनल और मेट्रीमोनियल अधिवक्ता के रूप में काम कर रहे है।
खटाना ने अपनी नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा,रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा,प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान एवं लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष केसी भाटिया,हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता तरुण तेवतिया,और पूर्व सहायक महाअधिवक्ता हरियाणा एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विकास वर्मा का आभार जताया।
इस अवसर पर एडवोकेट राजेश खटाना ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत से सरकार बनाएगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के चेयरमैन मनीष वर्मा एडवोकेट ने खुशी जताते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी सदैव तत्पर है।