बीगोद– शुक्रवार को चरण माता पाबूजी महाराज के मंदिर प्रांगण में नायक समाज की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता क्रांतिकारी देबी लाल नायक ने की।
इस अवसर पर अखिल राजस्थान नायक महासभा के प्रदेश मुख्य महासचिव किशन लाल नायक का राजस्थानी परंपरा से तिलक लगाकर माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। प्रदेश महासचिव नायक ने कहा कि हमारा समाज माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली ने एस एसटी वर्ग के आरक्षण में कोठा देने की जो वकालत की है उसका नायक समाज समर्थन करता है तथा वंचित जाति के रूप में राजस्थान संपूर्ण नायक समाज भी है जिसको लेकर 5 सितंबर को नायक समाज भीलवाड़ा को ज्ञापन देगा इस अवसर पर दुर्गा लाल नायक ,चैनसुख नायक, हीरालाल नायक, तिलक नायक ,सोनू नायक, जय श्री नायक, नवीन ,जितेंद्र, देवराज ,पवन कुमार, आदित्य नायक आदि समाज के लोग उपस्थित थे।