Ibn24×7news
चौक महराजगंज
जनपद महराजगंज के नगर पंचायत चौक में शासन के आदेशानुसार नगर पंचायत के जमीन का पैमाइश लेखपाल अमित पटेल, नगर पंचायत के बड़े बाबू व पूरे स्टाफ थाना चौक के देखरेख में नहर से लेकर रोड तक जमीन का पैमाइश किया गया।
इस बाबत लेखपाल से बात करने पर लेखपाल ने बताया है कि जो लोग जमीन अवैध रूप से कब्जा किए हैं ,उन लोगो क़ो नोटिस जारी की जाएगी और जमीन को खाली कराकर नगर पंचायत चौक का बोर्ड लगाया जाएगा ।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र