बलिया, पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने गोरखपुर गए बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अखिलेश सिंह की सहजनवा थाना चौराहे के पास फोरलेन सड़क पर रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के मुरारी इंटर कालेज में सिपाही भर्ती परीक्षा देकर निकले थे।बता दे कि परीक्षा समाप्त होने के बाद वह सहजनवा थाना चौराहे पर खड़ा था। इसी बीच रोडवेज की एक बस पहुंची, उसने सीढ़ी पर पैर रखा ही था कि चालक ने बस आगे बढ़ा दी और वह नीचे गिर गया जिससे अखिलेश पहिये के नीचे आ गया और बस उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई। सहजनवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव सहित परिवार जनों में कोहराम मच गया। परिजन रात में ही गोरखपुर चले गये हैं। पुलिस ने बस को भी कब्जा में ले लिया हैं।