Breaking News

सर्विलांस, स्वाट, थाना चितबड़ागांव व आबकारी की सयुक्त टीम ने स्कार्पियों पर लदी 4224 शीशी अर्जिनिया सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

रिपोर्टर – जीतेन्द्र कुमार चौबे

बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बलिया पुलिस को सफलता मिली है। सर्विलांस, स्वाट, थाना चितबड़ागांव व आबकारी की सयुक्त टीम ने स्कार्पियों पर लदी 4224 शीशी अर्जिनिया के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है।

सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार चौधरी व आबकारी निरीक्षक विनय कुमार, आबकारी निरीक्षक संदीप यादव मय हमराह तथा औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल द्वारा अवैध मदिरा निर्माण विक्री पर अंकुश लगाये जाने के निर्देशन में प्रभावी निरोधात्मक कार्यावाही के लिए क्षेत्र में थे। इसी बीच, मुखबीर खास की सूचना पर चांदनाला पुलिया के पास से रमेश खरवार पुत्र स्व. केशव खरवार निवासी वार्ड 6 पटेल नगर कस्बा व थाना चितबड़ागांव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक स्कार्पियो नं. यूपी 13 एडी 7300 में 28 पेटी व आठ बोरे में 4224 शीशी आर्जिनिया अवैध शराब बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर चितबड़ागांव थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विश्वनाथ यादव सर्विलांस प्रभारी, थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार चौधरी चितबड़ागांव, आबकारी निरीक्षक विनय कुमार व संदीप यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
………………………………

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …