मीरजापुर। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित अहरौरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, युवक गंभीर रूप से घायल।
प्राप्त सूचना के आधार पर दिन शनिवार को गोवर्धनपुर थाना कंछवा निवासी संतोष कुमार पुत्र कृपाशंकर (31) वर्ष, थाना क्षेत्र में हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया जिससे गंभीर चोट आने के कारण मौजूद पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भिजवाया जहां पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।