Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज अयोध्या में रामपथ धंसने पर 3 इंजीनियर सस्पेंड, योगी सरकार का एक्शन; विभागीय जांच के आदेश

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
अयोध्या में पहली बारिश में ही रामपथ धंसने पर योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। सरकार ने रामपथ बनाने वाले लोक निर्माण विभाग के 3 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
इंजीनियरों के नाम हैं-एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ध्रुव अग्रवाल, असिटेंट इंजीनियर अनुज देशवाल और जूनियर इंजीनियर प्रभात पांडेय।
4 दिन पहले अयोध्या में जोरदार बारिश हुई थी। जिससे राम पथ में 13 जगह बड़े गड्ढे हो गए। कई घंटे तक यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि, बारिश रुकने के बाद लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने आनन-फानन में पत्थर की गिट्टियां से गड्डों को पटवाकर लीपापोती कर ली थी।
सआदतगंज से लेकर नयाघाट लता चौक तक 12.94 किमी लंब राम पथ का निर्माण प्राण प्रतिष्ठा से पहले किया गया था। इसका काम R&C इन्फ्राइंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया था। 844 करोड़ की बजट वाली इस सड़क का काम काम 24 जनवरी 2023 को शुरू हुआ था।
रामपथ का काम को 3 फेज में बांटा गया था। पहले फेज में अयोध्या धाम (नया घाट से राम मंदिर तक) 4.5 किमी, दूसरे फेज में अयोध्या धाम से सर्किट हाउस तक (3 किमी) और आखिरी फेज में सर्किट हाउस से सहादतगंज बाईपास (5.4 किमी) तक निर्माण हुआ था।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

रेवती कोलनाला के पास बलिया -सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से असंतुलित होकर गिरा मजदूर , हुई मौत

  बलिया, बलिया- सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार को रेवती कोलनाला के पास ट्रेन से …