Breaking News

महाअष्टमी पर पूजा पांडालों में हुआ कन्या भोज

 

मोहित गुप्ता IBN NEWS

श्रावस्ती श्री नव दुर्गा पूजा के अष्टमी के दिन कन्या भोज का आयोजन और समाजिक महत्व भारत में दुर्गा पूजा एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक उत्सव है जो मां दुर्गा की पूजा के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर लाखों लोग आकर्षित होते हैं, पूजा करते हैं और अन्य त्योहारों के साथ अपने परिवार और समुदाय के साथ खुशियाँ मनाते हैं। नव दुर्गा पूजा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा कन्या भोज है, जिसे विशेष रूप से दुर्गा पूजा के नववें दिन किया जाता है। इस अवसर पर कन्याओं को भोजन कराके उनका सम्मान किया जाता है और उनसे आशीर्वाद लिया जाता है। नवरात्रि के पावन पर्व के महाअष्टमी पर सभी दुर्गा पूजा पांडालों में कन्या भोज का आयोजन किया गया। जिससे कन्याओं को भोग लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जमुनहा, बनगई, परसोहना, बालापुर, जमुनहा गांव, सोनपुर कला, लालबोझा दरबेशगांव, द्वारिका गांव सहित दर्जनों पूजा पांडालों में श्रद्धालुओं ने कन्याओं को हलवा पूड़ी, केला, मीठा आदि से भोग लगाया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …