Breaking News

छात्रावास खेल मैदान के आदर्श स्पोर्ट् स्टेडियम अनदेखी से मेन पाइप लाइन टूटने से बहता व्यर्थ पानी अधिकारियों सुध नही ली

 

अवयस्थित जगह बन रहे लेटिन टेक,लेटिन भविष्य मे परेशानी का सबब बनेगे । वार्ड के लोगों ने विरोध किया

बीगोद– कस्बे के नंदराय रोड छात्रावास के पास खेल मैदान मे सरकार द्वारा स्वीकृत राशि 200 लाख की लागत से आदर्श स्पोर्ट् स्टेडियम बन रहा। इस दौरान खेल मैदान में निर्माण कार्य में लीपापोती जाहिर हो रही है जो अधिकारियों द्वारा जांच करने पर पता लग पाएगा लेकिन अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता का इस और कोई ध्यान नहीं है।

वार्ड नंबर 4 के मुकेश कुमार खटीक पशु चिकित्सक ने बताया कि खुदाई के दौरान खेल मैदान में निकल रही पाइप लाइन का ध्यान न देकर खोदने के दौरान पाईप लाईन टूटने से दो दिन से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता बनास नदी पहुंचा।

लेकिन अधिकारियों को सूचित करने पर नही ली सुध। लाईन के दोनों तरफ बोरिंग व टंकी बनी है। खुदाई के दौरान मेन पाईप लाईन टूटने और ध्यान न देने व गलत जगह लेटिन टैंक बनाने का वार्ड वासियों ने विरोध कर अधिकारियों को फोन से अवगत कराया लेकिन अधिकारियों ने फोन उठाकर जवाब नहीं दिया।

इस दौरान मुकेश कुमार खटीक, भवानी शंकर खटीक, गोपाल कुमावत, राकेश खटीक, अनुराग खटीक, उदय लाल गुर्जर आदि थे।

(कनिष्ठ अभियंता मोहित खंडेलवाल ने बताया कि जनरल टायेल्ट, लेटिन टैक, मैन लाईन टूट गयी साईड से पता करता। जनरल टायलेट स्टेडियम 20 मीटर की दूरी पर स्पेयर पर बनेगा। मैप के हिसाब और सोच- विचार थोड़ा एडजस्ट करना पड़ेगा ।

(फोटो कैप्शन-
1- पाईप लाईन टूटने के दौरान बहता पानी
2- मैन पाईप लाईन को नजरअंदाज खोदा लेटिन टैंक किया वार्ड के लोगों ने विरोध)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …