Breaking News

फरीदाबाद – क्राइम ब्रांच ने एक किलो 222 ग्राम गांजे सहित मोटरसाइकिल सवार एक आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान द्वारा नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने गांजा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विनोद है जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के नवीन नगर में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला एरिया में नाका लगाकर आरोपी को मोटरसाइकिल पर गांजा ले जाते हुए काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 222 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई है। आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को काबू करके पुलिस थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले सामान की होम डिलीवरी का काम करता था और जल्दी पैसे कमाने के लालच में आकर वह गांजा बेचने लगा। आरोपी ने बताया कि यह गांजा वह दिल्ली के जैतपुर के रहने वाले संजय नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है तथा आरोपी को गांजा सप्लाई करने वाले उसके साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

About IBN NEWS

Check Also

डीपीएस ग्रेफा ने 11 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से मनाया अर्थ डे स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने अपना 11वां स्थापना दिवस अर्थ …