Breaking News

डॉक्टर पर ला का आरोप लगने से मामला हुआ गंभीर

bn24×7news

महराजगंज

जनपद महराजगंज के कोल्हुई कस्बे के एक डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है। मामला थाने में पहुंच गया है जिसमे पुलिस का कहना है कि शिकायत और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि क्षेत्र के बड़िहारी निवासी अरमेन्द्र के नौ साल के बेटे अभिजीत के हाथ की हड्डी टूट गई थी। अमरेन्द्र का कहना है कि बीते 26 मार्च को वह अपने बच्चे को इलाज के लिए इस क्लीनिक पर लाये तो डॉक्टर ने बताया कि उसके हाथ की हड्डी टूट गई है। डॉक्टर ने बच्चे के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया। करीब दस दिन बीतने के बाद बच्चे के हाथ में असहनीय दर्द शुरू हुआ। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो बच्चे के हाथ से प्लास्टर हटाया गया। अमरेन्द्र का कहना है कि हाथ से प्लास्टर हटाया गया तो हाथ की स्थिति देख सब दंग रह गए। बच्चे का हाथ पूरी तरह से सड़ गया था। इसके बाद उसे इलाज के लिए सिद्धार्थनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …