Breaking News

पीडब्ल्यूडी गोरखपुर के खंडीय कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के पोषक मुख्य अभियंता

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। वर्तमान शासनकाल में भ्रष्टाचार का पोषण व संरक्षण पराकाष्ठा को पार कर रहा है क्योंकि संगठित भ्रष्ट लोक सेवकों द्वारा प्रमुख अभियंता एवं प्रमुख अभियंता परिवाद (ख) वर्ग लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश व आदेश मुख्य अभियंता गोरखपुर के समक्ष घुटने टेकता नजर आ रहा है। मुख्य अभियंता के बेशर्मी की इंतेहा तो तब हो गई जब मुख्य सचिव को प्रेषित 37 बिंदुओं के ज्ञापन दिनांकित 5 अक्टूबर 2021 की पृष्ठांकित प्रति बी के श्रीवास्तव मुख्य अभियंता द्वारा क्रमिक धरने के 80 दिनों के उपरांत भी ना लेकर विषयांतर, अनाधिकृत रूप से लोक शिकायत जांच संदर्भित जारी शासनादेश के विपरीत विशिष्ट व्यक्ति से ज्ञापन के अनुक्रम में शपथ पत्र की मांग करते हुए अपने अज्ञानता व निरंकुश भ्रष्टाचार का साम्राज्य संचालित किये जाने का परिचय दिया गया । जिसका विरोध संगठन द्वारा विगत 80 दिनों से मुख्य अभियंता कार्यालय पर सत्याग्रह संकल्प के माध्यम से करते हुए शासकीय ध्यान आकृष्ट कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है परंतु अफसोस का विषय है कि 80 दिनों के उपरांत भी शासकीय तंत्र चिर निद्रा में सोया हुआ है। इस कुंभकर्णीय नींद से जगाने के लिए संगठन को संभवत कतिपय प्रयास करने होंगे उक्त बातें संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कही। उपरोक्त के क्रम में महानगर अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता व संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपी मुख्य अभियंता के गैर संवैधानिक पत्र का संगठन के जिला मंत्री द्वारा दिए जा रहे पत्रोत्तर को मुख्य अभियंता के निर्देशन में अधीनस्थ लोक सेवकों द्वारा देने से इनकार किया जाना उनके निर्धारित कर्तव्यों एवं दायित्वों में किए गए कोताही के उपरांत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अभियंता के पत्र के प्रत्युत्तर को उनके कक्ष के मुख्य द्वार पर चस्पा किया गया और उक्त कृत्य से संगठन की सामाजिक कार्यों में आस्था आहत हुई है। जिसके विरुद्ध सोमवार को प्रतीकात्मक प्रतिकार व्यक्त करते हुए कुंभकर्णीय नींद में सोई शासकीय तंत्र को जगाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंहठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …