Breaking News

प्रदूषण व मानक के अनुरूप ब्लास्टिंग न होने को लेकर युवा बैठे अनशन पर

मीरजापुर अहरौरा। थाना क्षेत्र के सोनपुर घाटी में हनुमान मंदिर पर आसपास गांव के युवाओं ने खोला मोर्चा, बिना मानक और प्रदूषण तथा आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे वही एक युवक ने मन बना लिया है जब तक मांग नहीं मानी जाती है तब मैं आमरण-अनशन इसी जगह करूंगा, जानकारी के अनुसार नितिश सिंह पटेल उर्फ आशुं नेता, नितेश पटेल उर्फ बन्नी समाज सेवी, बिहारी बाबा तीन लोग आमरण-अनशन पर है वहीं लोगों ने बताया कि भगौती देई, लालपुर, सोनपुर, अहरौरा,इन सभी जगहों पर बिना मानक के ब्लास्टिंग किया जाता है

 

सौकडो फिट निचे तक , अधिकारी आंतें है खानापूर्ति करके चलें जातें हैं और फिर वही रवैया हो जाता है सभी क्रेशर प्लांटों का, साथ ही देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया, उनका कहना है रिहायशी इलाकों से क्रेशर प्लांटों दूरी पर, पेड़ लगाया जाएं जिससे आसपास के किसानों का फ़सल नुकसान न हो सके, पानी का छिड़काव किया जाएं प्लांटों पर, वहीं राष्ट्रीय पशु पंछी भी पलायन होने को मजबूर हो जा रहें, संतोष सिंह, रामबली सिंह, सर्वजीत सिंह, विशाल पटेल,गोलू सिंह, विकास, संदीप पटेल, नितेश पटेल,शालू पटेल, पंकज, रणजीत,बीरु , राजकुमार, रामसमुझ सिंह, धर्मराज सिंह,निहोर सिंह, अवधेश सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …