Breaking News

एसडीएम निचलौल ने लेखपाल को निलंबित किया

मिली जानकारी के अनुसार लोहेपार गांव के हल्का लेखपाल को मृतक अंतरित से रकम लेने के मामले में बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार ने निलंबित कर दिया इस मामले में मृतक के पति ने विगत 26 जून को जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।


इस मामले में एसडीएम ने बताया कि लोहेपार निवासीनी लीलावती देवी की बीते माह दैवीय आपदा के कारण मौत हो गई जिसके तहत दैवीय आपदा राहत कोष से मृतक लीलावती के पति पप्पू को 21 जून को ₹400000 मिले थे। हल्का लेखपाल शिवप्रताप रंजन ने मृतक महिला के पति पप्पू को 23 जून को बहला-फुसलाकर बैंक ले जाकर 49000 और 51000 का आरटीजीएस करा लिया गया था जिसे लेकर पीड़ित पप्पू ने 26 जून को एसडीएम से शिकायत कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी ।इस मामले की जांच 1 जुलाई को नायब तहसीलदार रवि कुमार सिंह को मिली नायब तहसीलदार की जांच रिपोर्ट में हल्का लेखपाल दोषी पाया गया इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर उप जिलाधिकारी निचलौल प्रमोद कुमार ने हल्का लेखपाल शिवप्रताप रंजन को निलंबित कर दिया ।

फणीन्द्र कुमार मिश्र की रिपोर्ट

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – नामांकन के दूसरे दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव दूसरे दिन 05 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 09 सेट …