Breaking News

झाँसी :-मऊरानीपुर पुलिस ने कबूतरा डेरा पर मारा छापा, भारी मात्रा में अबैध शराब बरामद

ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 9 नवंबर। जिले की मऊरानीपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब करोबारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ग्राम बसरिया में शराब के अड्डों पर छापा मारा। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। पुलिस ने भारी मात्रा में लहन नष्ट किया है।
जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह एवं कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद ने पुलिस बल के साथ ग्राम बसरिया में कबूतरा डेरा पर छापा मारा। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर लगभग 40,000 लीटर लहन नष्ट किया है। इसके साथ ही चार हजार अबैध कच्ची शराब भी बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हे। उप जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि काफी समय से खबर मिल रही थी कि बसरिया डेरा पर भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। यहां पर बनने वाली कच्ची शराब की सप्लाई मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव में की जाती है। जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …