Breaking News

फरीदाबाद – सतलोक आश्रम में छह हत्या के लिए रामपाल, उसका बेटा व भांजा दोषी करार

26 अन्य अनुयायियों को भी कोर्ट ने दोषी माना, 16-17 को सजा सुनाई जाएगी
फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
हिसार:हत्या बंधक बनाने और साजिश रचने के दो मामलों में कोर्ट ने सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल, उसके बेटे बिजेंद्र उर्फ वीरेंद्र व भांजे जोगेंद्र उर्फ बिल्लू सहित 29 को दोषी करार कर दिया है | दोषियों में महिला विंग की प्रमुख रही बबीता, उसकी बहन पूनम,मौसी सावित्री भी शामिल हैं | सजा पर फैसला 16 और 17 अक्टूबर को सुनाया जाएगा | तीन आरोपितों को अभी पकड़ा नही जा सका है | इनमें रामपाल की बेटी नीलम, रिश्तेदार राजबाला व संजय फौजी शामिल हैं | 2014 में रामपाल को पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट ने तलब किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ | इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए 18 नवंबर 2014 को बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के बाहर पहुंच गई | इस दौरान रामपाल समर्थकों व पुलिसकर्मियों के बीच टकराव हो गया | रामपाल ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए महिला अनुयायियों व बच्चों को ढाल बनाकर आश्रम के गेट पर बैठा दिया था | आश्रम खाली कराने के दौरान पुलिस को पांच महिलाओं व एक बच्चे का शव मिला था | पुलिस ने 19 नवंबर 2014 को हत्या के दो मुकदमे दर्ज किए थे | हालांकि, अदालत में शिकायतकर्ता गाजियाबाद निवासी सुरेश और दिल्ली निवासी शिवपाल अपने बयान से मुकर गए थे | उनका कहना था कि छह मौतें रामपाल की वजह से नहीं, बल्कि पुलिस के बल प्रयोग के कारण हुई हैं |-पहला मामला: आश्रम में महिला की लाश 18 नवंबर 2014 को हिंसा के बीच एक महिला की लाश सतलोक आश्रम से बरामद की गई थी | उसकी संदिग्ध मौत के बाद आश्रम पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन उसकी मौत का कारण उस वक्त साफ नहीं था | पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उस लाश को आश्रम से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था |-दूसरा मामला: पुलिस रामपाल को गिरफ्तार करना चाहती थी, लेकिन उसके समर्थक पुलिस को आश्रम में दाखिल नहीं होने दे रहे थे और गोलियां बरसा रहे थे | हथगोले भी फेंक रहे थे |-फैसला,आश्रम में 2014 में पांच महिलाओं व एक बच्चे की हुई थी मौत, पुलिस से बचने को बच्चों व महिलाओं को बनाया था ढाल,रामपाल की बेटी नीलम, रिश्तेदार राजबाला व संजय फौजी को अभी नही पकड़ा जा सका है |-: देशद्रोह का मुकदमा बाकी,सतलोक आश्रम संचालक रामपाल पर सबसे बड़ा मुकदमा एआईआर नंबर-428 में देशद्रोह का है | इसमें रामपाल सहित 945 आरोपित बनाया गया था, जिनमें से दो मौत हो चुकी है | इसकी सुनवाई भी सेंट्रल जेल एक में चल रही है | एआईआर नंबर-443 में भी सुनवाई चल रही है |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डीपीएस ग्रेफा ने 11 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से मनाया अर्थ डे स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने अपना 11वां स्थापना दिवस अर्थ …