Breaking News

66 वी जिला कबड्डी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग 17 /19 वर्षीय का शुभारंभ हुआ

 

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने की

अतिथियों का माल्यार्पण कर, साफा बंधवाकर सम्मान सत्कार किया

इस दौरान बालक बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी

अतिथियों ने खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए किया प्रतिस्पर्धा हार जीत होती

बीगोद– गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोजवा प्रांगण में 66 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग 17/19 वर्ष 2022- 2023 का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल 72 टीमों ने भाग लिया जिसमें 17 वर्ष की 34 टीमें व 19 वर्ष 38 टीमों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया ।

कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने की। बैड की धुन पर, उद्धोष के साथ जिले के खिलाड़ियों मार्चपास्ट के दौरान अतिथियों ने सलामी दी जिस दौरान रंगारंग जोरदार आतिशबाजी की।

सर्वप्रथम बालक– बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी जिस दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की शानदार प्रस्तुतियो तालियों की गडगडाहट से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम की उद्घाटनकर्ता समारोह के मुख्य अतिथि विवेक कुमार धाकड़ थे ।

जबकि अध्यक्षता प्रधान सतीश कुमार जोशी ने की व अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन जफर टांक, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय थे व विशेष अतिथि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी , पूर्व प्रधान कन्हैया लाल जाट , पंचायत समिति सदस्य धनराज जाट थे।

अतिथि पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह, बीगोद संरपंच प्रतिनिधि लौहार, सिगौली संरपच राकेश आर्य, मुकुदपुरिया संरपच हरजी रेबारी, मोटरा खेडा संरपच गणेश जाट, प्रभुनाथ योगी, दिलखुश जाट, जोजवा संरपच गोपाल लाल जाट, उपसरपंच चांदमल कुमावत, तेली समाज के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश साहू ,प्रेमचंद्र सुखवाल, जमना लाल सोनी, भंवर लाल शर्मा शंकर लाल जाट, घीसू लाल धाकड़, भैरू लाल बेरवा ,शिवकुमार पगारिया, रामेश्वर शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु लाल तेली आदि थे अतिथियो का तिलक लगाकर ,माल्यार्पण कर, साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया गया।

इस दौरान अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल खेल की भावना, भाईचारे , सद्भावना से मिलजुलकर से खेलना के लिये कहा प्रतिस्पर्धा में दो टीमो एक हार , एक जीत होती। हारने वाले प्रैरणा लेकर आगे बढना चाहिए। खेल खैलने शारीरक व मानसिक विकास होता एक दूसरे प्रतियोगिता पार्टिसिपेट करने की भावना जज्बा पैदा होता, भावी जीवन का निर्माण होता, समाज गांव राष्ट्र देश नयी दिशा मिलती।

खिलाड़ी जिला स्तर, राज्य स्तर, देश विदेश जाकर देश, गांव का नाम रोशन करते। सब बालिकाओं को खेल प्रतियोगिता मे भाग लेना चाहिए यह जीवन का अभिन्न हिस्सा । सरकार यह योजना चलाकर बालिकाओं को जमीन स्तर से जुड़ने के लिए प्रेरणा देती है जिससे बालिकाएं मोबाइल, टीवी, फिल्में, अनावश्यक बातों से दूर रहकर अपने भावी जीवन की ओर अग्रसर हो।

पहले दिन उद्घाटन कबड्डी के मैच उद्घाटन मैच में कल्याणपुरा ने बागोर को हराया दूसरा तेली खेड़ा ने तिलौली को हराया चौथा मैच खाचरोल ने न्ई राजियास को हराया, पांचवा मैच माताजी का खेड़ा ने चतरपुरा को हराया, छठा मैच फलासिया ने गंदेरी को हराया। कार्यक्रम का संचालन शंभू लाल कुमावत ने किया।

( फोटो कैप्सन– 1-उद्घाटन मैच खेलते हैं खिलाड़ी

2- विद्यालय की छात्र-छात्राएं रंगारंग प्रस्तुति देते हैं

3- मंचासीन अतिथि) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …