Breaking News

मारपीट के मामले में 5 लोग घायल,आरोपियों को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:जीवन नगर में एक मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं और आरोपियों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

बताया जा रहा है कि जीवन नगर पार्ट-2 में रामवती उर्फ रामरती पत्नी उर्फ चंद निवासी मकान नंबर-312 फरीदाबाद का मामला है। बता दें बीते दिनों 2/10/ 2022 त्योहार का समय था जिसमें बच्चे घर के बाहर पटाखे चला रहे थे उसी समय 312 मकान नंबर के सामने रहने वाले पड़ोसी ने बच्चों को गालियां देने लगे।

इस बात पर जब रामवती ने मना किया तो पड़ोसियों ने उनके घर में घुसकर और सभी आरोपियों ने रामवती के बच्चों पर मारपीट की और तलवारों से हमले भी किए हैं। जिसका मुकदमा गौछी पुलिस चौकी में दर्ज है।

पर आरोपी अभी फरार है आरोपियों के नाम किशन,रवि पुत्र किशन,अरविंद पुत्र किशन, परसंदी पत्नी किशन,रणबीर, रिंकू,प्रिंस,राजवीर,राधा पत्नी रवि,बाला,रितु पत्नी अरविंद, मनीष पुत्र तारनी यादव,सुनीता पत्नी मनीष यादव,निवासी गण गली नंबर- 4 संतोष किराना स्टोर जीवन नगर पार्ट-2 में रहते हैं इन सभी आरोपियों ने रामवती के घर पर हमला किया है जिसमें हमले में इस्तेमाल हुए लाठी-डंडे तलवार,सरिया व जान से मारने व धमकी भी बात सामने आई है।

तो वहीं रामवती ने बताया कि 27/10/2022 के शाम के समय मेरे बच्चे घर के बाहर गली में खेल रहे थे वह पटाखे चला रहे थे इसी बात पर आरोपियों ने मेरे बच्चों को मारने लगे और सभी आरोपियों ने हमारे साथ गाली गलौज की और हमें ही सुना कर अपने घर चले गए। जबकि 27/10/2022 को रात 9:00 बजे आरोपी नंबर 1 से लेकर 4 मशवरा करने के लिए हमें घर से बाहर बुलाया तभी रवि और अरविंद ने मेरे लड़के अनिल को लोहे के पाइप से और मेरे दूसरे लड़के नवीन को गंभीर चोटे मारी जिसकी एमएलआर हमने कराई है।

जब मैं अपने बच्चों को बचाने के लिए सामने आई तो आरोपी नंबर 2 से 7 से 13 ने मेरे ऊपर लाठी-डंडे व लोहे के पाइप से हमला कर दिया। जिसमें हमले में मेरे सर,हाथ की उंगली में गंभीर चोटें आई है हमने अपने बचाव में गली मोहल्ले के लोगों से मदद मांगी पर आरोपियों के डर की वजह से कोई भी हमें बचाने नहीं आया। उसी समय जब मेरे भतीजे का लड़का कैलाश पुत्र रतन सिंह व कैलाश का दोस्त राकेश पुत्र लक्ष्मण हमसे मिलने हमारे घर पर आए उन्होंने हमें इस हालत में देखकर हमारा बीच-बचाव किया। तभी आरोपी नंबर 5 से 6 कैलाश व राकेश के ऊपर तलवार से हमला किया।

वह गंभीर चोटें भी आई है। हमने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे तभी सभी आरोपियों ने हमें घेर कर मारने की योजना बनाई। उसी समय हमने पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया तो कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही एक से तीन ने कहा अभी तो तुम बच गए वरना आज जान से ही मार देते।

पुलिस ने हमारा भी बचाव कराया वह सभी को बीके अस्पताल फरीदाबाद इलाज के लिए भेज दिया। डॉक्टर ने रामवती,अनिल,नवीन कैलाश व राकेश का इलाज किया। हम सभी की रिपोर्ट तैयार करके आगे कार्रवाई करने का पुलिस ने आश्वासन भी दिया है। पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यहां तक कि एमएलआर कराने के बाद जब हम सभी बीके अस्पताल में बैठे थे उसी समय वहां पर सभी आरोपी व उनके कुछ दोस्त आए और हम से कहा अभी तो तुम सभी बच गए हो लेकिन जब तुम अस्पताल से बाहर आओगे तो बचोगे नहीं और हथियार लेकर हमें मारने के लिए बाहर बैठे थे।

जब हमने उन सभी लोगों को हथियार के साथ देखा तो तभी हम ने पुलिस को 112 पर कॉल कर दिया वहां सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और हमें बचाया जिसमें राकेश की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने दिल्ली के अस्पताल सफदरजंग में इलाज के लिए भेज दिया।

जिसके साथ कैलाश साथ गया था हम सभी रामवती नवीन,अनिल घर पर वापस आ गए राकेश अभी ऑर्थो अस्पताल गौछी में भर्ती है। बस हमारी पुलिस से यही निवेदन करते हैं कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और हमें इंसाफ दिलाएं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद-ब्राह्मण सभा ने दी रेल हादसे के दिवंगतो को श्रध्दांजलि

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सेक्टर-12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर …