Breaking News

40 वर्ष पूवे नंदराय रोड पर बना छात्रावास भवन देखरेख के अभाव में हो रहा खंडहर

जिसका लोकार्पण 16 जून 1983 हुआ इस उद्घाटन पट्टीका के नाम बिगडे

लाखों छात्रावास भवन सुधार की राह देखता

बीगोद– – कस्बे के बीगोद से नन्दराय रोड मार्ग स्थित छात्रावास देखरेख के अभाव लाखों का छात्रावास भवन खहडर मे तब्दील हो रहा जिसका सम्बंधित विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।

छात्रावास के प्रवेशद्वार अव्यवस्थित होकर परिसर में बने कमरे पंखे, खिडकिया टूटी हुई 24 घंटों खुला रहता जिसमे रंग रोगन अभाव होने के साथ फनीर्चर गायब हो चुका। सफाई के अभाव मे छात्रावास की छत के ऊपर घास फूस पौधे उगे हुये जो बारिश के दिनो मे छात्रा वास की पूरी बिल्डिंग पानी टपकता है।

रात के समय समाज कंटको स्थली बना हुआ जिसमे शराब पार्टी , नशा जुआ , आदि अनैतिक कार्य मे हो रहा उपयोग लेकिन पुलिस प्रशासन, स्थानीय विधालय प्रधानाचार्य्, सम्बंधित विभाग इस और कोई ध्यान नहीं।

40 वर्ष पूवे राजस्थान के मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर कर कमलो द्ववारा इस भवन का लोकार्पण हुआ था। वर्तमान मे जो भवन अपनी कहानी खुद कह रहा। इसका चार्ज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य् के पास जो छात्रवास को समय रहते दुरस्त कराया जाये तो बहार पढने वाले छात्र इस भवन निवास कर सकते। दूसरा सामुदायिक भवन के रूप मे उपयोग लिया तो आमदनी हो सकती लेकिन प्रधानाचार्य्, विभाग की अनदेखी से दुरदशा शिकार बिल्डिंग।

इस दौरान कस्बे के नंदराय रोड के छात्रावास 12 सितंबर को मांडलगढ़ ब्लॉक स्तरीय राजीव ग्रामीण ओलम्पिक टूर्नामेंट का 2022 प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिस दौरान मुख्य अतिथि राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन राज्यमंत्री उमाशंकर शर्मा पधारे उन्होंने प्रतियोगिता शुभारंभ शुरुआत की साथ ही इस टूर्नामेंट का समापन 16 सितंबर 2022 को हुआ इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, खेल मंत्री अशोक चांदना, राजस्व मंत्री रामलाल जाट व मंत्री आदि वरिष्ठ नेता , जिला काग्रेंस कमेटी जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ता, नेता पधारे व प्रशासनिक लाजमा के जिला कलेक्टर अशीष मोदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु, एडिशनल एसपी ज्यैष्ठा मैत्री, जिले उपखण्ड अधिकारी, जिले विकास अधिकारी, सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे लेकिन किसी ने छात्रावास भवन की सुध नही ली जिसके अभाव छात्रावास दुरदशा का शिकार हो रहा।

सरकार के लाखों की बिल्डिंग खडडर हो रही । सम्बंधित विभाग के मंन्त्री, अधिकारी, जिला कलेक्टर इस संज्ञान लेकर लाखों की पडी बिल्डिंग झज्जर व बेकार हो रही है उसका जीर्णोद्धार कराये।

(नंदराय रोड छात्रावास राजकीय उच्च विधालय बीगोद के अधीन इसका जीर्णोद्धार कर समाज को आवशयकता होने पर किराये देने शुरू कर दिया जाये तो विद्यालय को इनकम हो जायेगी साथ ही पढने छात्र रहने शुरू हो जाएगे तो अच्छा रहेगा।

इसको लेकर s.m.c. की मीटिंग भी लेंगे विचार विमर्श करेंगे) “प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी आगाल”

 

( फोटो कैप्सन–1- छात्रावास का प्रवेश द्ववार की स्थिति
2– छात्रावास के अन्दर टूटी फूटी खिडकिया, भवन की दुर्दशा)
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …