Breaking News

मिर्जापुर – मीरजापुर पुलिस सराहनीय कार्य प्रभारी चौकी पैड़ापुर ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को हास्पिटल भेजते हुये गिरे 32300.00 रूपये परिजनों को लौटाये


रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l
*मीरजापुर पुलिस सराहनीय कार्य*
*प्रभारी चौकी पैड़ापुर ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को हास्पिटल भेजते हुये गिरे 32300.00 रूपये परिजनों को लौटाये*
दिनांक 29-08-2018 को ग्राम महेवा थाना पड़री में एक आल्टो कार खाई में पलट गयी थी जिसके कारण जयशंकर दुबे निवासी बीरशाहपुर थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर घायल हो गए थे, जिनको उ0नि0 श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी पैड़ापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही कराते हुये घायलावस्था में हॉस्पिटल इलाज हेतु भेजा गया था। दुर्घटना के दौरान आल्टो कार से घायल के गिरे रूपये-32300.00 (बत्तीस हज़ार तीन सौ) प्रभारी चौकी पैड़ापुर को मिले थे। जिसके बारे में घायल के परिजनों को सूचना दी गयी। आज दिनांक-04-09-2018 को उक्त घायल व्यक्ति के भाई शामतेश्वर दुबे को कार से प्राप्त रूपये-32300.00 (बत्तीस हजार तीन सौ रूपये) सुपुर्द किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 162 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 58 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 27.05.2023 जनपद देवरियाजनपद देवरिया के समस्त थानों पर ’थाना समाधान दिवस’ का …