【 प्रमोद गर्ग बिगोद】 4 सितंबर —— स्थानीय पुलिस थाने में मंगलवार शाम को 5:00 बजे पुलिस थाना परिसर बीगोद में आगामी पर्व को लेकर सीएलजी मीटिंग आयोजित हुई। यह मीटिंग में मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक वृद्धि चन्द्र गुर्जर व थाना अधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में मीटग हुई। मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक वृद्धि चन्द्र गुजर ने सीएलजी सदस्य का परिचय लिया ।नए थाना अधिकारी के सहयोग करने की बात कही। कस्बे में शांति बनाए रखने की अपील की दोनों समुदायों मैं एकता के लिए सुझाव दिये। इस मीटिंग में बी गोद सरपंच गणेश पारीक, पूर्व सरपंच रामचंद्र खटीक ,गोविंद सिंह राजपूत ,श्यामलाल सेन ,मुजफ्फर हुसैन, कयूम लोहार ,फारूक मुल्तानी ,खटवाड़ा सरपंच सज्जन सिंह बापना, मुनीर लौहार, लोकेश ओझा,पत्रकार सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे।
Tags बीगोद
Check Also
सातवां श्री यश कंवर मा. सा. पुण्य स्मृति दिवस समारोह 13 मई को होगा
रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान बीगोद — स्थानीय यश पावन धाम बीगोद …