Breaking News

थैलीसीमिया बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान

 

ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र

अंबेडकरनगर – सोमवार को सामाजिक संस्था मेमारे मिल्लत इंतेजामिया कमेटी जंहागीरगंज अंबेडकर नगर के तत्वाधान में विश्व थैलीसीमिया माह के अंतर्गत थैलीसीमिया बच्चों के लिय एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन युवा समाजसेवी रेहान बरकाती के नेतृत्व में जामिया अरविया इजहारूल उलूम जहांगीरगंज में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जामिया बीबी फाउंडेशन के अध्यक्ष युवा समाजसेवी सैयद अजीज अशरफ ने फीता काटकर काटकर किया और उन्होंने खुद रक्तदान भी किया इस मौके पर शिविर संयोजक युवा समाजसेवी रेहान बरकाती ने 09वीं बार रक्तदान करने के बाद कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी को दूर किया जा सकता है। शिविर में मुख्य रूप से समाजसेवी मुराद अली, मोहम्मद हारून अंसारी, डॉक्टर इस्तियाखार अहमद,मौलाना हसन मरकजी भोपाल,समाजसेवी नीलेश यादव, सुनील कुमार मौर्य,आदि उपस्थित रहे।


स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 31 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से फिट पाए गए 20 लोगों में सैयद अजीज अशरफ,अली रजा फैजी,मोहम्मद अरबी,मुख्तार अहमद, मतलूब अहमद,पंकज गोंड,शाहिद अली, मोo इस्तियाक, मोहम्मद शहबाज, जाहिद अली, मोहम्मद अकरम,मुन्ना हाशमी, मोहम्मद गुफरान, अफसार अहमद, इरशाद अहमद,मोहम्मद खुर्शीद,मोहम्मद शाहिद,मोहम्मद शाहिनूर,मोहम्मद रेहान बरकाती,मोहम्मद जाहिद सुहैल आदि ने रक्तदान किया। रक्तकोष राजकीय मेडिकल कॉलेज के तरफ से डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,नवीन दीक्षित,दीपक नाग, दिनेश, अमन, खुशीराम,उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …