Breaking News

राउमावि जोजवा प्रेमचंद की 145 वी जंयती सामान्य परीक्षा हुआ आयोजन

(प्रमोद कुमार गर्ग)

बीगोद–हिंदी के महान कथाकार प्रेमचंद की 145 वीं जयंती के अवसर पर रा.उ.मा. विद्यालय जोजवा में सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।
उत्सव प्रभारी व्याख्याता शंभुलाल कुमावत ने बताया कि कृषक जीवन के महाकाव्यात्मक उपन्यास गोदान के लेखक प्रेमचंद हिंदी संसार के एक चमकते सूरज हैं।डेढ़ दशक बाद भी प्रेमचंद की रचनाओं को पढ़कर तत्कालीन परिवेश की झलक देखने को मिल जाती हैं।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्यामलाल धाकड़ ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर व्याख्याता महेंद्र कुमार तेली,राजेन्द्र मुंदड़ा,सुनील चतुर्वेदी,शंकरलाल जाट,नानूलाल खटीक,अनिल सुथार,सौरव गौतम,दिगंबर सिंह,जीतेश कुमार मीणा सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बाल श्रम के विरुद्ध की गई बड़ी संयुक्त कार्यवाही ,

विभिन्न प्रतिष्ठानों से 10 बाल श्रमिक मुक्त करवाए गए (प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 21 नवंबर। …