Breaking News

एक नजर

  • दरभंगा – बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति झा आजाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उनपर एक सरकारी अधिकारी से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है।
    दरभंगा कलेक्ट्रिएट की गोपनीय प्रशाखा के ओएसडी पुष्पेश कुमार ने कहा है कि डीएम के आदेश से उन्हों ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कलेक्ट्रियट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सांसद से उनके मोबाइल पर संपर्क किया। उनसे कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया।इतना सुनते ही सांसद ने बेवजह असंसदीय और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि तुम्हारी औकात कैसे हुई मुझसे बात करने की, मैं 20 साल से एमपी हूं। जाओ मेरे पीए से बात करो।

 

  • दरभंगा से बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति झा आजाद ने समय प्रसंग से बातचीत करते हुए बताया कि उक्त अधिकारी का आरोप बेबुनियाद है और वह उक्त अधिकारी पर मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराएंगे क्योंकि जब उन्होंने फोन किया तो उन्हें आवाज स्पष्ट नहीं आ रही थी उन्होंने बताया कि इस तरह की अगर कोई भी बातचीत हुई है तो कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराया जाए अन्यथा वह न्यायालय की शरण में जाएंगे |

 

  • गया: जिला का 154 वां स्थापना दिवस आज, रन वे रक्तदान शिविर क्विज प्रतियोगिता और सांस्कृतिक समारोह का होगा आयोजन

 

  • अररिया: अलग-अलग मामलों में तीन की मौत, फारबिसगंज के रामपुर नहर के पास सिरसिया के युवक का शव बरामद. पनार नदी में डूबने से 1 की मौत, बैरगाछी के अजमतपुर गाँव की है यह घटना. नरपतगंज के मृदौल से अज्ञात युवक का शव बरामद. DM ने जिले को ODF करने के संकेत दिये.
    ************
    अररिया: नहर मे नहाने गई बच्ची डूबी, हुई मौत अभी तक लापता, खोजबीन जारी, फारबिसगंज के सैफगंज में नहर का है हादसा|

 

  • खगड़िया: आग लगने से 25 दुकान जलकर खाक, दमकल द्वारा आग पर पाया गया काबू, लाखों की संपति के नुकसान की संभावना, 5 सिलेण्डर भी हुए ब्लास्ट, महेशखुंट चौक पर हुई घटना.

 

  • गया रेल घटना मामले की जांच का आदेश, रेल डीएसपी गया करेंगे मामले की जांच, 28 सितंबर को जनशताब्दी एक्सप्रेस में हुई थी घटना

 

  • गोपालगंज – थानेदार को शराब बेचते SP ने रंगेहाथ पकड़ा। गोपालगंज में एसपी ने थानेदार को शराब बेचते रंगेहाथ पकड़ा है. एसपी राशिद जमां ने बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो समेत एक एएसआई को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक एसपी को शिकायत मिली थी कि थानेदार शराब की बिक्री में संलिप्त हैं. एसपी ने तुरत कारवाई की .छापा मारा और शराब बेचते दोनों पुलिसकर्मी पकडे गए|

 

  • महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर हत्या मामले में सजायाफ्ता राजपूत महासभा के अध्यक्ष अंदामा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह को उनके सकारात्मक आचरण को देखते हुए रिहा कर दिया गया।

 

  • नालन्दा- सन्देहास्पद स्थिति में युवक की मौत. मामले की जांच में जुटी पुलिस. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की

 

  • पटना: SSP मनु महाराज स्कूल सुरक्षा का जायजा लेने के लिए निकालें. सभी थानों की गस्ती वाहन और छात्रों की सुरक्षा का लेंगे जायजा. SP मनु महाराज के साथ सिटी एसपी रविन्द्र कुमार भी हैं साथ

 

  • सहरसा : नहर में पानी नहीं आने से आक्रोशित किसानों ने रहुआ नहर के पास किया सड़क जाम| तेज धूप व बारिश नहीं होने से किसानों को धान की फसल बचाने में काफी परेशानी| सिचाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सूखने लगी है फसल

जाम की सुचना पर पहुंचे मुख्यालय से दण्डाधिकारी अरविन्द मिश्रा सहित अन्य अधिकारी,आश्वाशन के बाद सड़क जाम समाप्त ।

  • सहरसा : तिवारी टोला चौक स्थित एक जेनरल स्टोर दुकान में लाखों की चोरी,मौके पर पहुंच पुलिस जाँच में जुटी । सदर थाना क्षेत्र का मामला।

 

  • पटना- वित्त आयोग की बैठक BJPऔर jdu में विशेष दर्जे की मांग पर ठनी विशेष दर्जे की मांग पर पर बोले मदन मोहन झा ‘पीएम मोदी ने बिहार और देश की जनता को केवल छला है’

केन्द्र और बिहार में एक ही गठबंधन की सरकार है’ ‘तब तो खुद ही विशेष दर्जा मिल जाना चाहिए’

  • पटना- विशेष दर्जा के सवाल पर मंत्री प्रेम कुमार ने साधी चुपी

‘बिहार के लिए विशेष पैकेज की वकालत की’

  • पटना- विशेष दर्जे के सवाल पर बोले मंत्री प्रमोद कुमार

‘ जदयू कीक्या मांग है उनसे पूछिए’
‘बिहार को चाहिए विशेष पैकेज’

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …