भ्रस्टाचार से लिप्त ग्रामसभाएं कोई नहीं है किसी की सुनने वाला
ग्राम पंचायत रामपुर कुर्मी, अमौली में मनरेगा के तहत साल 2018-2019 में १२ लाख से ज्यादा का काम हुवा है. ग्राम पंचायत के लोग तो ऐसे ही अमीर हो गए होंगे. फालतू को हम लोग सरकार को कोसते रहते हैं. जरा सोचिये नए हैंडपम, रिबोर, आवास, सोलर स्ट्रीट लाइट, खरंजा, नाली आदि कितने काम के लिए पैसे आते हैं…तब भी हमारे गांव जैसे के तैसे हैं. बहुतों के पास अच्छे घर नहीं हैं, शौचालय बनाने के पैसे नहीं हैं. खाने के लाले पड़े हैं…शायद ये वो लोग हैं जो ईमानदार और जन प्रतिनिधियों के चहेते नहीं हैं.
मनरेगा की लूट को देखकर आज मन बहुत दुखी है…जहाँ बिजनेसमेन, नौकरी वाले लोग बेचारे टैक्स भर रहे हैं…रात दिन मेहनत करते हैं…वहीं अधिकारी और जन प्रतिनिधि अपने चहेतों से मिलकर बस बिना काम किये लूट मचाये हुए है. किसान मर रहे हैं.
ऐसा नहीं है कि इसमें सभी अपात्र हैं..कुछ लोग असली भी हैं जो बेचारे पूरी मेहनत करते हैं और काम पर जाते हैं.
जागो नव जवानों..कुछ करो जो अभी तक नहीं हुआ है..अब करो…अपने गाओं को सुधारो..भ्रष्टाचार में लिप्त मत हो कुछ चंद पैसों की वजह से..
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेन्द्र सिंह के गोरखपुर प्रथम आगमन पर स्वागत
रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर। भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं निर्विरोध नवनिर्वाचित विधान परिषद …