Breaking News

लखीमपुर खीरी – पलिया तहसील पर अनीता यादव पूर्व प्रत्याशी और जिला महासचिव नरेश यादव जी के नेतृत्व में महंगाई, भ्र्ष्टाचार,कानून व्यवस्था,छात्रों-नोजवानों, किसानों,व् अन्य समस्याओं के लिये दिया गया शानदार धरना


संवाददाता “युसुफ अंसारी”
लखीमपुर खीरी
➡हत्या,लूट,अपहरण,की बढ़त ही भाजपा की उपलब्धियां है—अनीता यादव
➡आजादी के मूल्यों और लोकतंत्र को बचाने के लिये युवा आगे बढ़े—अनीता यादव
➡श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में विकास विरोधी और साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष करेगें—-नरेश यादव -जिला महासचिव समाजवादी पार्टी
➡सन 2019 में भाजपा की जनविरोधी नीतियों का मुकाबला किया जायेगा—-जावेद अख्तर विधानसभा अध्यक्ष पलिया
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के आव्हान पर सभी तहसील मुख्यालयों पर महंगाई, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, छात्रों नौजवानों, किसानों व अन्य समस्या के लिए धरना दिया गया जनपद लखीमपुर खीरी कि पलिया तहसील पर अनीता यादव पूर्व प्रत्याशी पलिया विधानसभा क्षेत्र के नेतृत्व में बाहरी किसान छात्र नौजवानों तथा समाजवादी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया अनीता यादव जी ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसान का 14 दिन के अंदर भुगतान का वादा ना कर अभी तक भुगतान न कर पाना दुर्भाग्यपूर्ण एवं किसान विरोधी चरित्र को उजागर करता है।
स्वतंत्र भारत में किसानों और नौजवानों की आत्महत्या तो अब सामान्य घटनाएं मानी जा रही हैं शिक्षा क्षेत्र में अध्यापक कार्य में लगे और शिक्षामित्रों की सैकड़ों की संख्या में आत्महत्या कर चुके हैं महिलाओं का उत्पीड़न जारी है बच्चिया तक सुरक्षित नहीं है हत्या लूट अपहरण की बढ़त ही भाजपा की उपलब्धियां हैं
जिला महासचिव नरेश यादव जी ने भी भाजपा सरकार को घेरते हुए हमला बोला कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें ने जनहित में एक भी योजना लागू नहीं की है इनके निर्णय से जनता की परेशानियां बढ़ी हैं नोटबंदी और जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है डीजल पेट्रोल और घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे हैं नौजवान निराश हैं और बेरोजगारी से उनका भविष्य अंधेरे में है कानून व्यवस्था ध्वस्त हैं महिला और बच्चों के साथ बलात्कार की घटनाएं थम नहीं रही दुनिया भर में भारत की बदनामी है कर्ज से दवा किसान असहाय अवस्था में फाँसी के फंदे पर झूल रहा है उनको फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिला है जबकि 241000 करोड़ का कर्ज पूंजीपतियों का माफ कर दिया गया है इससे जनता में भारी आक्रोश है
जबकि किसानों की परेशानियों पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दाम एवं महंगाई कि व्यवस्था की बदहाली बढ़ते भ्रष्टाचार छात्रों नौजवानों शिक्षकों के दमन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय माननीय अखिलेश यादव जी ने समय-समय पर सदन के माध्यम से एवं पत्रकारिता तथा पत्रकार वार्ता के माध्यम से सभी समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर मांग करते आ रहे हैं।
सभी समाजवादी साथियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
फिर एस0डी0एम0 पलियां महोदय को ज्ञापन सौंपा।
धरने में पलियां चैयरमैन महमूद हुसैन,पूर्व ब्लाक प्रमुख गुरप्रीत जॉर्जी, जफर अहमद टीटू,फुरकान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,बराती लाल चौहान,ललित पाल, दिलीप ओझा,होरी लाल,जगदीश प्रसाद पूर्व चैयरमैन मैलानी,कमलेश यादव,तरसेम सिंह,गुरजीत सिंह,शहीद अहमद,ललन गोड़, गंगा देवी,सविता तिवारी,निर्मला, कुलसुम,गुरमीत सिंह,विनोद गुप्ता,लियाकत अली,अली अहमद,राकेश भार्गव,महमूद गाजी,हादी हसन,जफर खान,राजकुमार,लालाराम,धर्मेश कुमार,श्री चन्द, शहीद खान,रवि बेला,मनोज यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रह कर सक्रियता से भाग लिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …