Breaking News

फरीदाबाद : उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईं धाम के लिए बस रवाना की

उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईं धाम के लिए बस रवाना की
फरीदाबाद: सेक्टर 16 स्थित उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से श्री शिरडी साईधाम के दर्शन के लिए तीर्थ यांत्रियों की बस को बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। करीब 50 तीर्थ यात्रियों की बस को उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | इस मौके पर उन्होने सभी यात्रियों को साईं बाबा के दर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से हर महीने विभिन्न धामों के यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों की बस को रवाना किया जाता है। विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि बुजुर्गों के साथ युवा भी अगर वैष्णो देवी, मथुरा वृंदावन या शिरडी जाना चाहें तो वो उनके कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
विपुल गोयल ने कहा कि तीर्थ यात्रा से हर किसी को सकारात्मक दिशा मिलती है क्योंकि धर्म और अध्यात्म हमें बुराईयों से बचाता है और अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, बीजेपी के पार्षद छत्रपाल, सुभाष आहूजा,नरेश नंबरदार,प्रवीण चौधरी,मनीष राघव,अनीता शर्मा, सुरेंंद्र बबली, राकेश सूरी, बलवान शर्मा, विजय शर्मा ,नजर मोहम्मद, बिजेंद्र सागरपुर,एलपी सिंह, राजेश ठाकुर, समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
 
रिपोर्ट बी आर मुराद ibn24x7news फरीदाबाद

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

यह जीत आपकी होगी और हम मिलकर बड़खल विधानसभा का भविष्य संवारेंगे:विजय प्रताप

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले …