प्रमोद गर्ग पत्रकार】 बिगोद 5 सितंबर— शिक्षक दिवस पर जयपुर अमरूद बाग में आयोजित सरकार द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो वसुंधरा राज्य सरकार में उनकी नियुक्ति हुई। वसुंधरा सरकार कार्यकाल में 5174 शिक्षकों की नियुक्ति हुई। ।सम्मानित होने वाले होने वाले शिक्षकों सरकार द्वारा पहचान पत्र भी बनाया गया। इस अवसर भीलवाड़ा के जिला प्रमुख शक्ति शक्ति सिंह हाड़ा को शिक्षा के क्षेत्र में जिला परिषद द्वारा जिला प्रमुख ने आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय में आधारभूत सर्च संरचनाओं के विकास हेतु हमारा भीलवाड़ा जिला ने राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस हेतु जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा को जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनको जिले से ढेर सारी बधाइयां दी।
Tags बीगोद
Check Also
जलझूलनी एकादशी को चारभुजा नाथ के अभिषेक को लेकर त्रिवेणी से निकली 151 कावड़िया की पैदल यात्रा
बीगोद– बुधवार को त्रिवेणी संगम परिसर नदी सरोवर से सैकड़ो कावडिया सफेद धोती- कुर्ता , …