Breaking News

बीजपुर /सोनभद्र – एन टी पी सी बीजपुर सोनभद्र में अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया

Ibn24x7news रिपोर्ट सबिता यादव
बीजपुर, सोनभद्र संवाददाता
दिनांक 01.09.2018 को एन टी पी सी परियोजना बीजपुर में हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों की मानीजानी कवयित्रीयों ने भाग लिया जिसका उद्घाटन परियोजना के जी एम ओ $ एम श्री रंजन कुमार ने किया।कवयित्रीयों की मधुर वचनों से एन टी पी सी परिसर झूम उठा।इस मौके पर परियोजना के वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रतिनिधि यूनियन के अध्यछ श्री ए बी सिंह ,श्री विजय उपाध्याय, एच एम एस महामंत्री श्री रवि यादव एवं वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
रीपोर्ट- *सविता यादव*

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर :जमीनी विवाद मे दो पक्षों में खूनी संघर्ष 25 नामजद मचा हडकंप

  टीम आईबीएन न्यूज गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार की शाम …