विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
पटना – पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार यानी 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस के इस बंद को राजद और वामदलों ने भी अपना समर्थन देने की बात कही है। बंद सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक के लिए बुलाया गया है।
इस दौरान कांग्रेस के सभी राज्यों के मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों और पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस की मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंदर लाए जिससे इनकी बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सके।
कांग्रेस के भारत बंद पर राजद ने समर्थन देने की बात कही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि कांग्रेस के बंद में राजद का समर्थन रहेगा। उन्होंने कहा कि बंद में राजद नेता भी सड़क पर उतरेंगे। वहीं बंद के समर्थन में सीपीआइ, सीपीएम, सीपीआइएमएल नेता भी शामिल होंगे।
महंगाई और पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 10 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है और इसका निर्णय कांग्रेस आला कमिटी ने लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, रणदीप सुरजेवाला और कई नेताओं ने दिल्ली के अकबर रोड कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी है।
Tags पटना
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाला कैन्डल मार्च
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका आंदोलन का शंखनाद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य एवं …