Breaking News

लखीमपुर खीरी – प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर एक सभा का आयोजन किया गया

रिपोर्टर तौहीद खान
लखीमपुर खीरी आज दिनांक 15 नवंबर को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा *नेशनल एजुकेशन डे* पर *भारत रत्न व देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद* की जयंती पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के *जिलाध्यक्ष अंजुम कद्र उस्मानी* ने मौलाना आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सच्चे देशभक्त थे और उन्होंने देश हित में कई उच्च श्रेणी के कार्य किए उन्होंने शिक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए कई विश्वविद्यालयों तथा *देश में पहला आईआईटी व आईआईएससी तथा उन्होंने शिक्षा को अधिक बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग* का गठन किया उनके द्वारा किए गए कार्यों को शिक्षा का निरंतर विकास हुआ , इसीलिए उनके जन्मदिन पर हर साल नेशनल एजुकेशन डे मनाया जाता है
मुख्य रूप से रामू रस्तोगी ,रोहित लाल राजा उस्मानी, तोहिद खान, मोहम्मद असलम, दीपक राना, अरविंद पांडे, अंनय बाथम आदि छात्र नेता व स्थित है उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …