Breaking News

बगहा:- 9बीएन बटालियन एनडीआरएफ की टीम के नेतृत्व में एक दिवसीय दिया गया प्रशिक्षण

बगहा:- 9बीएन बटालियन एनडीआरएफ की टीम के नेतृत्व में एक दिवसीय दिया गया प्रशिक्षण
बगहा(26जून2018):- बगहा दो प्रखण्ड के सभागार भवन में 9बीएन बटालियन एनडीआरएफ की टीम इंस्पेक्टर राजकुमार मीणा के नेतृत्व में सभागार भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।श्री मीणा ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर कैसे खून को रोका जाए।हड्डी टूटने पर कैसा स्टेपलाइज किया जाए।और हार्टअटैक आने पर कैसे ह्दय को पुनः जीवित किया जाए।बाढ़ आने पर घरेलू चीजों को उपयोग से राफ्ट बनाया जाए।जैसे की पांच स्प्राइट की बोतल को रस्सी से छाती बांधकर कूद जाए,आप डूबे नही।वही कांस्टेबल प्रभास कुमार ने बताया कि कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन (सीपीआर) एक आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रिया है। सीपीआर किसी जानकार व्यक्ति,अस्पताल या समुदाय में अथवा आपातकालीन स्थिति में पेशेवर चिकित्सा सहायक द्वारा दी जा सकती है।सीपीआर का उद्देश्य मस्तिष्क और ह्वदय के ऊत्तकों को बचाए रखने के लिए रक्त और ऑक्सीजन का प्रवाह बनाए रखना होता है।वही कांस्टेबल विश्वजीत दास ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नौ वर्ष के ऊपर वर्ग के सीपीआर देने का तरीका बताया, रोगी को बराबर एक मजबूत सतह पर लेटना चाहिए,छाती के ऊपर के कपड़े को हटाना,दोनों निप्पल के मध्य भाग वाले स्थान पर एक हाथ के ऊपर दूसरे हाथ को जकड़कर 30 बार 5 सेमी तक दबाना है।,30 बार दबाव एवं 2 बार सांस देने की प्रकिया को 30 सेकंड में पूरा करना है यह तब तक करते रहना जब तक की ह्दय गति में पुर्नजीवित न हो जाए। एवं साथ ही अच्छे से डॉक्टर से भी संपर्क करें।मौके पर बगहा एक बीडीओ शशिभूषण सुमन,हेड कांस्टेबल प्रभास कुमार, कांस्टेबल विश्वजीत दास, बगहा एक चिकित्सक पदाधिकारी डॉ० सूर्यनारायण महतो, डॉ० एम ए जमील सहित प्रखण्ड कर्मी, पंचायत कर्मी, पंचायत मुखिया एवं उपमुखिया और मेहुडा पंचायत उप मुखिया दुर्गा प्र० जयसवाल, सहिय अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
 
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …