Breaking News

फरीदाबाद – समाजसेवी अजीत सिंह पटवा के जन्म दिवस पर रोटी बैंक की स्थापना का आयोजन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:महावीर इन्टरनेषनल एंव बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएषन ने मिल कर फरीदाबाद में रोटी बैंक की षुरुआत की। रोटी बैंक के संस्थापक अजीत पटवा ने कहा कि फरीदाबाद रोटी बैंक 26 जनवरी 2016 को ही प्रारम्भ कर दी गई थी जिसमें 100 लोगों को एक समय का खाना दिया जाता था। कोविड की बिमारी में यह सेवा जरुरतमंदो को घरों में टिफिन सेवा के रुप में चली। अब इसे नये तरीके से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन 100 असहाय वृद्ध असक्षम लोगों को दो वक्त का भोजन उनके अपने निवास पर दिया जायेगा। इसके लिए अब तक 70 लोगों का पहचान लिया गया है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए आयकर अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता को निदेषक नियुक्त किया गया है और इनके साथ समाजसेवीका श्रीमति रेणु राजन भाटिया अन्नपूर्णा देवी से प्रसिद्ध को सह निदेशक रखा गया है। इस कार्य में धन की व्यवस्था पर पटवा ने कहा कि प्रतिदिन का खर्च 5000 रुपये आता है, एक वर्ष में 365 लोगों से यह सहयोग मिलने पर यह परियोजना ’भूखे को भोजन’ आसानी से चलाई जा सकती है। कुछ लोगों ने सहयोग देना षुरु कर दिया है और भी लोग जुड़ेगे ऐसी मेरा विश्वास है। रोटी बैंक एफआईए हाउस से फरीदाबाद बड़खल विधानसभा से विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर ने साथ मिल कर फरीदाबाद रोटी बैंक को नए स्वरुप में प्रारम्भ करने की घोषणा की। सीमा त्रिखा ने कहा पटवा को 40 वर्षों से फरीदाबाद गरीबों कि सेवा कर रहे है और महावीर इंटरनेशनल एंव बन्नुवाल एसोसिएसन अन्न सेवा का कार्य कई वर्षों से कर रहे है अब उसे विधिवत नए रुप में षुरु किया गया है, यह बहुत उत्तम कार्य है और उन्होनें सफलता की शुभ कामनाए दी। राजेश नागर विधायक ने भी इस नेक कार्य हेतु दोनो संस्थाओं को बधाई दी और इसका प्रचार और सहयोग करने का आश्वासन दिया। राजीव जेटली राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी ने महावीर इंटरनेशनल और सामाजिक कार्यों में पटवा की योगदान की सराहना की। सभी अतिथियों का,संस्थाओ के पदाधिकारियों का,हर के गणमान्य व्यक्तियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। महावीर इंटरनेशनल के निदेशक उमेश अरोड़ा ने कहा कि 31 जुलाई 2022 का दिन हरियाली तीज का पवित्र और एमआईके संरक्षक मार्ग दर्षक, हमारे सेवा गुरु अजीत सिंह पटवा जी के 79 वें जन्म दिवस पर रोटी बैंक जैसी सेवा प्रारम्भ करते हुए हर्शानुभूति हुई है। इस उपलक्ष्य में उनके सुपुत्र सोनम और पुत्रवधु मधु ने 5 व्यक्तियों को पूरे वर्श भेजन देने में खर्च को वहन करने की धोशणा की है। इसी तरह और लोगों ने भी सहयोग देना प्रारम्भ कर दिया है। इन्होंने सभी का धन्यवाद किया। महावीर इंटरनेशनल के सभी कार्यकर्ताओं के द्धारा पटवा और उनकी धर्मपत्नी प्रेमलता पटवा,अनुपम और जीनी को 40 वर्शो की उत्कर्श सेवा के लिए फिलनथ्रोपी अर्वाड से नवाजा गया।
रोटी बैंक के नवनियुक्त निदेषक जितेन्द्र गुप्ता ने रेणु भटिया को साथ लेकर कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है उसका तन मन धन से लगन से सफल बनाने की प्रयास करेगें। बन्नुवाल के अघ्यक्ष राकेश भाटिया ने एमआई.का साथ निभाने के लिए धन्यवाद किया।महावीर इंटरनेशनल द्वारा लरनेट स्किल लिमिटेड के साथ प्रधानमंत्री कौशल योजना के अन्तर्गत एक समझौता हस्ताक्षर किया गया। जिसमें कि फरीदाबाद के युवाओं में कोैशल विकास किया जाएगा और उन्हें आगे नौकरी दिलवाने में सहयोग किया जाएगा। एमआईके उपाघ्यक्ष एडवोकेट एसएन त्यागी ने सभी विधायकों का,सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों आयकर अधिकारियों का सभी संस्थाओं के सेवकों का मीडिया, प्रेस और एफआईए के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और सीए अजीत सिंह पटवा को जन्म दिवस की बधाई दी। इस कार्यक्रम में जजपा के प्रदेष सचिव आषुतोश गर्ग, डीआर.चैधरी,वीनु माथुर,जैन स्थानक से अषोक जैन,सिविल वार से तेवतीया जी,जैन युवा मंडल से विनित जैन,अभीनव जैन,अमित जैन,सिखा अरोड़ा, सीमा अरोड़ा,निधी,अमित वाधवा,सुनील मस्ता,गितांजली, शस्सी भाटिया,संजीव ग्रोवर, संजय अरोड़ा,आसा भाटिया, सुशांत,रजनी बहल,प्रतिभा, संदीप,वेदांश इत्यादी उपस्थ्ति थे।

About IBN NEWS

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …