Breaking News

फरीदाबाद – ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस ने मनाया राष्ट्रीय पठन दिवस

फरीदाबाद से खुशी वत्स की रिपोर्ट

फरीदाबाद:एनआईटी नं-3 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस,गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने राष्ट्रीय पठन दिवस पर विद्यालय की छात्राओं के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस में छात्राओं की पढ़ने के आदत विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि कार्यक्रम में एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर प्राध्यापिका शीतल और प्राध्यापिका मोनिका ने प्रशंसनीय सहयोग किया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि 19 जून को राष्ट्रीय पठन दिवस का 27वां संस्करण मनाया जा रहा है। इस दिवस को देश में पुस्तकालय आंदोलन के जनक के सम्मान के तौर पर मनाया जाता है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि पैनिकर का जन्म 1 मार्च 1909 को हुआ था। वह एक शिक्षक थे। उनका समाज पर काफी प्रभाव था। 1945 में 47 ग्रामीण पुस्तकालयों के साथ तिरुविथामकूर ग्रंथशाला संघम त्रावणकोर लाइब्रेरी असोसिएशन की स्थापना की गई। लाइब्रेरी की स्थापना की मुहिम का नेतृत्व उन्होंने किया। असोसिएशन का नारा था पढ़ो और बढ़ो। केरल राज्य के गठन के बाद असोसिएशन का नाम केरल ग्रंथशाला संघम हो गया। उन्होंने केरल के गांव-गांव की यात्रा की और लोगों को पढ़ने के महत्व से अवगत कराया। इस प्रकार उन्होंने अपने नेटवर्क में 6,000 से ज्यादा पुस्तकालयों को जोड़ने में सफलता प्राप्त की। 1975 में ग्रंथशाला को कृपसकय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 32 वर्षों तक पैनिकर संघम के जनरल सेक्रटरी रहे। फिर बाद में उस संस्था को सरकार ने अपने अधीन ले लिया। कुछ समय पश्चात इसका नाम केरल स्टेट लाइब्रेरी काउंसिल हो गया। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि राष्ट्रीय रीडिंग दिवस केरल में 100% साक्षरता दर में उनके उल्लेखनीय योगदान की स्मृति में मनाया जाता है। राष्ट्रीय रीडिंग दिवस का आदर्श वाक्य पढ़ो और बढ़ो है। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य छात्राओं ऋतु कुमारी,चंचल,मनीषा,खुशबू ठाकुर,निशा और हर्षिता ने सभी छात्राओं से मन लगा कर पठन करने के लिए आग्रह किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी अध्यापकों और छात्राओं को राष्ट्रीय पठन दिवस पर सभी पढ़ें और सभी बढ़े का संदेश देते हुए अच्छी प्रकार से ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।

About IBN NEWS

Check Also

दो दिवसीय जिम्नास्टिक चैंपियनशिप परफेक्ट टेन कप का समापन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:दो दिवसीय जिम्नास्टिक चैंपियनशिप परफेक्ट टेन कप सेक्टर-78 स्थित …