Breaking News

फरीदाबाद – प्रोफेसर एमपी सिंह को अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:एपारल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर यानी ए टी डी सी के द्वारा देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाज शास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह को अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एटीडीसी फरीदाबाद की प्रिंसिपल नीतू कपूर ने बताया कि डॉ एमपी सिंह प्रसिद्ध शिक्षाविद कैरियर काउंसलर मेंटर लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं इसलिए समय-समय पर हमारी संस्था के विद्यार्थियों और अध्यापकों का निस्वार्थ रूप से अवैतनिक मार्गदर्शन करते रहते हैं तथा सेंटर को सुचारू रूप से चलाने तथा दाखिला के लिए लोगों को मोटिवेट करने मैं सहायता करते रहते हैं इसीलिए उनके सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए यह प्रशंसा पत्र संस्था के डायरेक्टर जनरल एंड सीईओ विजय माथुर के द्वारा भेजा गया है जिसको आज सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों के मध्य सम्मान समारोह करके दिया गया है डॉ.एमपी सिंह ने उक्त सम्मान के लिए डीजी एटीडीसी का धन्यवाद किया है। संस्था की प्रिंसिपल नीतू कपूर ने बताया कि एस सी एस टी ओबीसी और गरीबी रेखा से नीचे के 12वीं पास छात्र व छात्राएं सुपरवाइजर कोर्स के लिए 31 जुलाई तक निशुल्क अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो कि 1 वर्ष का कोर्स है और कोई भी फीस नहीं ली जाएगी प्रतिदिन 5 घंटे की क्लास लगेगी कोर्स करने के बाद नौकरी की गारंटी भी है इसलिए अति शीघ्र अपने डॉक्यूमेंट लेकर एटीडीसी सेंटर में जाकर दाखिला प्राप्त करें।

About IBN NEWS

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …