Breaking News

फरीदाबाद – आशियाना फ्लैट में नहीं है 3 दिन से लाइट लोग हो रहे हैं परेशान

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: सेक्टर 56/56ए स्थित आशियाना फ्लैट में बीते दिनों से बारिश के कारण बिजली कटौती है जिसके कारण आशियाना फ्लैट में रहने वाले लोगों को बिजली के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार से शुरू हुई बारिश को लेकर बिजली काटी गई थी पर शनिवार तक भी आशियाना फ्लैट को लाइक नहीं दी गई। अफसोस तो इस बात का है क्या आशियाना फ्लैट के सामने बने प्राइवेट मकानों को लाइट चली गई पर हुड्डा के बनाए गए फ्लैटों को लाइट नहीं दी गई। जबकि बात करें अगर बारिश की तो सबसे ज्यादा पानी आशियाना फ्लैट के अंदर उस जगह पर भरा था जहां खंबे खड़े नहीं है। जब लीजिए लाइव काटी गई है तीन-चार दिनों के लिए जिसमें की आशियाना फ्लैट के लोगों ने शनिवार को शाम को 7:47 पर बिजली दफ्तर जाकर के बिजली की शिकायत भी की जिसमें बिजली विभाग के 2 कर्मचारी साथ में तो आए बस 10 मिनट के लिए लाइट लगा कर चले गए थे उसके बाद लाइट गुल हो गई और पूरा दिन शुक्रवार को लाइट नहीं आई जिससे लोगों को बहुत बड़ी प्रॉब्लम हुई। बिजली विभाग के सभी अफसरों ने अपने फोन भी बंद कर लिए और कोई भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठा रहे थे यह सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम जब भी बिजली विभाग को फोन करते हैं तो हमारे फोन नहीं उठाते हैं और अगर उठा भी लेते हैं तो हमें झूठा आश्वासन देते हैं और हम लोग जब वहां जाते हैं तब दोनों कर्मचारी हमारे साथ ही भेज दी जाते हैं वह भी सिर्फ चलता काम करके चले जाते हैं यहां से चले जाते हैं। आशियाना फ्लैट के प्रधान बॉबी डोगरा ने बताया की हमने बिजली डिपार्टमेंट को कई बार शिकायत की है जो भी परेशानी है उसको दूर करें उसको दूर नहीं करते हैं और जब जब बारिश आती है तब आशियाना फ्लैट में तीन-चार दिन तक बिजली गुल रहती है जिसके कारण लोगों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है और उसी दौरान पानी की भी परेशानी हो जाती है हम बिजली विभाग से यही अपील करते हैं कि जरा आशियाना फ्लैट की बिजली पर ध्यान दिया करें। तो वहीं आरके शर्मा ने बताया के आशियाना फ्लैट में पिछले 4 दिनों से लाइट नहीं है जिसके कारण सभी रिहाइश लोगों को परेशानी हो रही है हमने कई बार बिजली विभाग को शिकायत तो की है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि बच्चों के एग्जाम भी चल रहे हैं बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं बिजली विभाग की लापरवाही सबसे ज्यादा सामने आ रही है।

About IBN NEWS

Check Also

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप के पक्ष में पृथला में उमड़ा जनसैलाब

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने रविवार को …