Breaking News

पत्रकार हितों की रक्षा के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन संकल्पित है – सेराज अहमद कुरैशी

पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर खबरें प्रकाशित करें – काशीनाथ सिंह

पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

परतावल, महराजगंज,उत्तर प्रदेश।

महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल सेंट थॉमस जूनियर हाईस्कूल में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई के तत्वावधान में बैठक एवं पत्रकार सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, विशिष्ट अतिथि काशीनाथ सिंह पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं अनूप श्रीवास्तव जिला संरक्षक रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामचन्द्र रावत व संचालन जिला महासचिव नवनीत त्रिपाठी ने किया ।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक एवं पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि संगठन पत्रकार हितों की लड़ाई के लिए कृत संकल्पित है। पत्रकारों की हर समस्या को उठाने के लिए संगठन सदैव ततपरता से कार्य करता आ रहा है। विशिष्ट अतिथि काशीनाथ सिंह ने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर खबरें प्रकाशित करें। जिससे पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष रामचन्द्र रावत ने कहा कि संगठन के विस्तार हेतु हम सभी लोगों को प्रयास करना चाहिए। महासचिव नवनीत त्रिपाठी ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न हरगिज बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।संगठन पत्रकारों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।
पत्रकार सम्मान समारोह में शामिल पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनूप श्रीवास्तव जिला संरक्षक, अजय पांडेय जिला संरक्षक, रामचंद्र रावत जिलाध्यक्ष,डॉ. योगेन्द्र पांडेय जिला उपाध्यक्ष, राजेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष,नवनीत त्रिपाठी जिला महासचिव, करुणाकर राम त्रिपाठी जिला प्रवक्ता, असलम सिद्दीकी प्रधान संपादक यूपी अबतक,दिनेश चन्द्र पाण्डेय, राम आशीष विश्वकर्मा तहसील मीडिया प्रभारी, बीजू मोहन के. तहसील सचिव,अविनाश मिश्रा तहसील सचिव,महेश विश्वकर्मा तहसील उपाध्यक्ष, संदीप पांडेय जिला सचिव,अरविंद पांडेय, अनस सिद्दीकी, आकाश रावत, विवेक जयसवाल,अमित कुमार मिश्रा, डाॅ. जावेद अख्तर, आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – विशाल भंडारे में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मां जलहाली मंदिर पहुंचकर टेका माथा, लिया आशीर्वाद

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS समय आने पर सबसे पहले होगा,माता जलहाली के परिसर के …