Breaking News

नगर निगम कर्मचारियों ने आमजन को झंडा वितरण कर मनाया आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:निगम कमिश्नर यशपाल यादव के दिशा निर्देश परआजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला पर 75 साल पूरे होने पर आजादी अमृत महोत्सव के तहत नगर निगम कर्मचारियों ने आम लोग आमजन को नंगला रोड के नैन चौक पर झंडा वितरण किऐ जिसमें सभी दुकानदार भाइयों को युवाओं को तथा वृद्ध व्यक्तियों महिलाओं आदि को झंडा वितरण किया गया तथा लोगों से अपील की कि वह अपने घरों पर तथा संस्थानों पर झंडा जरूर लगाएं वही (ASl )नरेंद्र कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से सभी लोगों को स्वतंत्रता और लोकतंत्र के सही मायने बताने बहुत जरूरी है और साथ ही यह बताएं बताना भी जरूरी है कि 75 वर्षों में भारत ने क्या उपलब्धियां हासिल की है और यह आजादी भारत को बहुत कुर्बानी के बाद मिली है इसलिए 13 से 15 अगस्त तक हर घर और संस्थान पर तिरंगा जरूर लगाए । वही इस मौके पर व्यापारी भाइयों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया इस मौके पर (ASl ) नरेंद्र कुमार निगम कर्मचारी जयपाल,सुनील,देशराज आदि सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …