Breaking News

झाँसी – ग्राम भदरवारा में प्रशिक्षु आईएएस की टीम ने किया बृक्षारोपण

ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी1नवंबर। जिले की तहसील मऊरानीपुर के अंतर्गत ग्राम भदरवारा में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल प्रशासनिक एकैडमी के यूपी कैडर केमंसूरी से आये ट्रेनी आईएएस अधिकारी सौम्या शर्मा, मयूर, मोहम्मद नदीम, बृजेश जेना एस सुश्री केरला एवं निम डोरा ने चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को चौथे दिन समापन समारोह के दौरान ग्राम बासियों के बीच अपने विचार साझा करते हुए बृक्षारोपण किया।
उप जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदरवारा में आईएएस अधिकारियों व ग्राम प्रधान अर्चना दीनदयाल पटेल व विद्यालय के अध्यापक के द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। तदुपरांत आईएएस अधिकारियों ने स्कूली बच्चों एवं ग्राम वासियों के साथ अपने विचार साझा किए उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों से पढ लिख कर हम लोग भी अधिकारी बने हैं बच्चे अच्छी तरह से पढ़ाई करें और हम से भी बड़े अधिकारी बन कर दिखाएं। तथा अभिभावक इस भ्रम को अपने मन से निकाल दे की सरकारी स्कूलों में पढ़ाई अच्छी नहीं होती है। उप जिला अधिकारी ने कहा कि शिक्षक बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ रीजनिंग ज्ञान के बारे में बच्चों को जानकारी दें। ताकि आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं का आसानी से मुकाबला कर सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान अर्चना दीनदयाल पटेल एवं ग्राम पंचायत सदस्य सहित ग्राम वासियों द्वारा प्रशिक्षु आईएएस का सम्मान करते हुए महारानी लक्ष्मी बाई के स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा आलोक व्यास प्रधानाध्यापक अकबर अली मनीष मौर्य मुलायम सिंह यादव वर्षा गुप्ता ग्राम पंचायत सचिव दिलीप कुमार लेखपाल मथुरा प्रसाद सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …