Breaking News

झाँसी – ग्रामीण भ्रमण पर आये आईएएस प्रशिक्षुओं ने शासन की योजनाओं को बारीकी से परखा

ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 31 अक्टूबर।विकास खण्ड मऊरानीपुर के ग्राम भदरवारा में चार दिवसीय गांव के भ्रमण पर पहुंचे प्रशिक्षु आईएएस की टीम ने सरकारी योजनाओं को बारीकी से परखा।
लाल बहादुर शास्त्री नेशनल प्रशासनिक एकेडमी के यू पी केडर के एक दर्जन आईएएस प्रशिक्षु मऊरानीपुर तहसील के ग्राम भदरवारा एवं कुरेचा में भ्रमण हेतु पहुंचे। चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शासकीय योजनाओ का जायजा लिया। शासन द्वारा चलाये जा रहे मनरेगा आवास, शौचालय, सीसी सड़क,आगनवाड़ी केंद्र सहित स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी ली। उन्होंने उक्त ग्रामो में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना तथा उन्हें शासन तक भेजे जाने का आश्वाशन दिया। ये प्रशिक्षु 29 अक्टूबर को मऊरानीपुर के भदरवारा व् कुरेचा गांव में पहुचे। जहाँ वह एक नबम्बर तक रहकर ग्रामीण परिवेश के बारे में जानकारी लेंगे। देश के विविध प्रान्तों के निवासी आई ए एस प्रशिक्षुओ ने बुंदेलखंड की सांस्कृतिक, धार्मिक व ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि का अवलोकन भी किया। इन प्रशिक्षुओं में मयूर महाराष्ट्र्, ब्रजेश उड़ीसा, मोहम्मद नदीम कर्नाटक, सुश्री केरला, सोम्या शर्मा दिल्ली, निम् भूटान सहित अन्य आई ए एस प्रशिक्षु ने ग्राम कुरेचा में ग्रामीण परिवेश की जानकारी ली। इस दौरान सीडीपीओ देवेन्द्र निरंजन , ड़ॉ आर जी शंखवार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भदरवारा दीनदयाल पटेल, शिक्षक बसंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आने वाले फोर्स के रूकने की हो समुचित व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्कूलो के प्रबन्धको/प्रधानाचार्यो की बैठककर दिया आवश्यक दिशा …