Breaking News

झाँसी :-गरौठा पुलिस ने मारा अबैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा, भारी मात्रा में अबैध हथियारों का जखीरा बरामद

ब्यूरो चीफ झाँसी।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।
झाँसी 8 नवंबर। जिले की गरौठा थाना पुलिस ने ग्राम रमौरा के जंगल में छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र वनाने वाली फैक्ट्री पकडी। पुलिस ने वडी संख्या में देशी तमंचा, रिवालवर, व जिंदा कारतूस वरामद किए है।
जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक गरौठा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रमौरा के जंगल मे अबैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही है। सूचना पर थाना प्रभारी शिव प्रसाद ने मय फोर्स के जंगल मे चल रहे अबैध शस्त्र के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस ने चारों तरफ से घेरा बन्दी कर दो अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो अभियुक्तो रमौरा निवासी रमेंश चन्द्र केवट पुत्र वालादीन व दुरखुरु निवासी बबलू अहिरवार पुत्र किलकई अहिरवार को दफा पच्चीस आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। फैक्ट्री से पुलिस ने अवैध शस्त्र वनाने के उपकरण दो देशी तमंचा वारह वोर, एक रिवाल्वर वत्तीस वोर, एक अधवनी वंदूक, एक अधवना तमंचा तीन सौ पन्द्रह वोर, तीन खोखा कारतूस तीन सौ पन्द्रह वोर, एक खोखा करतूस वारह वोर वरामद किया है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद एस एस आई सी पी दुवे, राजेश कुमार, ‌ राघवेन्द्र सिंह, पवन यादव, भारत यादव, के के सिंह आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आने वाले फोर्स के रूकने की हो समुचित व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्कूलो के प्रबन्धको/प्रधानाचार्यो की बैठककर दिया आवश्यक दिशा …