Breaking News

जनपद में 1488 अपात्र व्यक्तियों ने सरेंडर किया राशन कार्ड


अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा

अयोध्या- जनपद में 1488 अपात्र व्यक्तियों ने सरेंडर किया राशन कार्ड। नगर निगम क्षेत्र में 218, सदर तहसील में 251,सोहावल तहसील में 250, रुदौली तहसील में 171, बीकापुर तहसील 396 व मिल्कीपुर तहसील में 202 लोगों ने सरेंडर किया राशन कार्ड।डीएम ने दिया अंतिम अवसर।सरेंडर न करने पर होगी कार्रवाई। परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता है, परिवार के किसी के पास चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर अथवा हार्वेस्टर या एसी या 5 केवीए से अधिक क्षमता का जनरेटर है वह अपात्र माने जाएंगे।

5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि हुई तो भी अपात्र होंगे। नगर क्षेत्र में किसी के पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का स्वअर्जित आवासीय प्लाट या उस पर निर्मित मकान अथवा 100 वर्ग मीटर से अधिक कार्पेट एरिया का आवासीय फ्लैट हो तो वो भी अपात्र माने जाएंगे। ऐसे परिवार जिसकी समस्त सदस्यों की आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक है।नगर क्षेत्र के ऐसे परिवार जिसके समस्त सदस्यों की आय 3 लाख प्रति वर्ष से अधिक है जिनके पास एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस है।सरकारी नौकरी अथवा पेंशनभोगी परिवार है।अपात्र की श्रेणी में आएगा।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …