Breaking News

चिकित्सा प्रभारी के आश्वासन देने के बावजूद 3 दिनों के बाद भी देवरिया नहीं पहुंची पोलियो की चिकित्सा विभाग की टीम

चिकित्सा प्रभारी के आश्वासन देने के बावजूद 3 दिनों के बाद भी देवरिया नहीं पहुंची पोलियो की चिकित्सा विभाग की टीम
सारण के जलालपुर प्रखंड के देवरिया ग्राम में एक 6 वर्षीय बालक प्रेम कुमार साह के पोलियो ग्रस्त होने की शिकायत मिलने तथा जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना देने के बावजूद 3 दिनों के बाद भी जलालपुर की चिकित्सा टीम देवरिया पीड़ित बालक के घर नहीं पहुंची।
सोमवू को देवरिया ग्राम के अशोक साह व कविता देवी का एकलौता पुत्र कोपा बसडीला स्थित अपने स्कूल से घर लौटते वक्त स्कूल वाहन में ही दाहिने पैर के बल सही से बैठ नहीं पा रहा था।
किसी तरह का वह घर पहुंचा जहां से परिवार वालों ने मांझी ले जाकर उसे एक चिकित्सक के पास दिखाया।
जहां चिकित्सक आरबी सिंह ने उसके पोलियो ग्रस्त होने की आशंका व्यक्त की है।
इस आशय की सूचना जलालपुर PHC को दी गई थी।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एसबी राय ने पीड़ित के गांव में चिकित्सा टीम भेजने तथा जांच कराने की बात कही थी। लेकिन मंगू को दुसरे दिन भी चिकित्सा टीम नहीं पहुंचीं।
उधर परिजन अपने इकलौते पुत्र के पोलियो ग्रस्त होने की आशंका से परेशान थे।
परिजनों द्वारा बताया कि मेरा बेटा लगातार पोलियो की दवा खाता आया है फिर भी उसे किस प्रकार पोलियो की शिकायत आ गई।
वहीं गांव वाले अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सहमे हुए हैं।
उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. एस बी राय ने बताया कि मंगलवार को चिकित्सीय टीम देवरिया जाएगी।

रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान (बिहार)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …