सलेमपुर देवरिया ibn 24×7न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खानसलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अतरौली निवासी सैफ अली उर्फ शेरु उम्र 19 वर्ष की टेमपू और बाईक से जोरदार टक्कर हो जाने से सैफ अली उर्फ शेरु की मौके पर ही मौत हो गयीबताया जाता है कि एक बाईक पर दो युवक सवार पत्थर देवा अपने किसी मित्र के यहां ईद का दावत खाने जा रहे थे उसी दौरान पत्थर देवा रोड पर एक तेज रफ्तार टेमपू और बाईक की आपसी भिड़ंत में सैफअली उर्फ शेरु की दर्दनाक मौत हो गईं वहीं बाईक सवार दूसरा साथी नदीम गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था मेंउक्त युवक को देवरिया सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है ! इधर जब इस दर्दनाक घटना की सूचना परिजनों को मिली तो घर सहित पुरे गांव में मातम छा गया इस दर्दनाक घटना की जानकरी सुन कर सभी लोग मृतक के घर की तरफ दौड़ पड़े इस घटित घटना से दुखी मृतक की माँ दहाड़े मारकर रो रही थी इस दृश्य को देख कर कोई भी अपने आंसू नही रोक पाया ! खबर लिखे जाने तक मृतक का शव घर नही आ पाया था जानकारी मिली है की मृतक युवक का कल नमाज़े जनाजा होगी और वहीं गांव के कब्रिस्तान में दफनाया जायगा !
Tags उत्तरप्रदेश सलेमपुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …