कुशीनगर नगर से बलिया जिले के बेलथरा रोड जा रही एक बारातियों सेभरी बोलेरो नवलपुर चौराहे के पास चालक के संतुलन खो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पास के ही एक कमलेश चाय दुकान में घुसकर पलट गयी जिसमें आठ लोग बुरी तरह घायल हो गये सभी घायलों को स्थानीय लोगों व नवलपुर पुलिस चौकी की मदद से सलेमपुर स्वास्थ सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज हुआ कुछ की स्तिथि गम्भीर होने पर डाक्टरों ने देवरिया रेफर कर दिया
बताया जाता है कि कुशीनगर से बारात लेकर बेलथरा रोड जा रही बोलेरो जैसे ही नवलपुर पुलिस चौकी के मोड़ पर पहुंची चालक ने टर्न लेने के दौरान अपना संतुलन खो दिया और बोलेरो नवल पुर पुलिस चौकी के समीप कमलेश चाय की दुकान में जा घुसी और पलट गईं संयोग अच्छा था कि यह हादसा रात्रि 11 बजे हुआ उस वख्त दुकान बन्द थी नही तो कई लोग काल की गाल में समा जाते बोलेरो में सवार सभी आठ लोगों में संतोष तिवारी पुत्र सीताराम 24वर्ष ‘ राजाराम तिवारी पुत्र नारायण 80वर्ष ‘ विनोद तिवारी पुत्र राम आशीष 27वर्ष ‘ भगौती तिवारी पुत्र राज देव 65 वर्ष ‘ महेश तिवारी पुत्र राजा राम ‘ सुनील यादव पुत्र रामचंद्र 25वर्ष ‘ गणेश तिवारी पुत्र जितेंद्र तिवारी 15 वर्ष ‘ सुभाष तिवारी पुत्र राम प्रताप 35 वर्ष सहित आठ लोग घायल हो गये
सलेमपुर देवरिया ibn 24न्यूज़ रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान
Tags उत्तरप्रदेश देवरिया सलेमपुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …