विंध्याचल जीआरपी द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
मिर्जापुर विंध्याचल जीआरपी द्वारा दिव्यांग महिला को ट्रेन से उतारने के साथ व्हीलचेयर पर बैठा कर प्लेटफार्म के बाहर वाहन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया गयाl आपको बताते चलें कि आज विंध्याचल रेलवे प्लेटफार्म पर एक ऐसी बुजुर्ग महिला यात्री पहुंची जो पैरों से दिव्यांग थीl और शारीरिक कमजोरी जिसे व्हीलचेयर की आवश्यकता थीl उस आवश्यकता को पूरी करते हुएl जीआरपी विंध्याचल द्वारा व्हीलचेयर में बैठाना बहुत ही मुश्किल थाl लेकिन जीआरपी चौकी इंचार्ज के बुद्धिमत्ता द्वारा उस बूढ़ी वृद्ध महिला को उसी के बेटी के द्वारा गोद में बैठा कर अपने मुकाम तक ले जाया गया |
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मीरजापुर
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …