Breaking News

वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर फिर गयी एक जान दो बाइकों की टक्कर, मचा कोहराम

टीम आईबीएन न्यूज़

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर मरदह फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में तीन लोग घायल हुए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। गोविंदपुर निवासी सोनू यादव (35) को वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। दूसरे घायल बबलू चौहान को गाजीपुर जिला अस्पताल से मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। तीसरे घायल पंकज चौहान (27) का इलाज जारी है। मृतक सोनू यादव के माता-पिता का कई साल पहले देहांत हो चुका था। कुछ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी मौत से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के भाई बृजेश यादव की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज मां कामाख्या धाम महोत्सव में निरहुआ की शानदार प्रस्तुति, दर्शकों ने जमकर किया उत्साहवर्धन

अयोध्या ब्यूरो | कामता शर्मा अयोध्या:- मां कामाख्या धाम मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय …