गाड़ी की सीधी टक्कर से बाइक चालक घायल हुए
बीगोद 23 जून—/ बिगोद से 1 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा कोटा मार्ग पर गफार पेटी के सामने बाइक पर सवार गाड़ी से टक्कर हो जाने से तीन जने घायल हो गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक पर सवार नारायण पिता गंगाराम जाट उम्र 46 वर्ष सिर पर चोट , दिनेश पिता सत्यनारायण उम्र 18 वर्ष, गोपाल पिता नारायण उम्र 18 वर्ष निवासी बागौर सीधी टक्कर होने से बच्चे को हल्की चोट आई। स्थानीय बीगोद चिकित्सालय में उपचार कर।नारायण लाल जिसके ज्यादा चोट आयी उसको भीलवाड़ा रेफर किया गया । टक्कर मार गाडी चालक ।गाडी लेकर भाग गया।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
Tags राजस्थान
Check Also
जेसीबी ने हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ फाइनल मैच जीता
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 16वां संस्करण का …