विजय कुमार शर्मा बिहार
मोतिहारी : सामाजिक संस्था भण्डार यूथ क्लब द्वारा हर साल की भाँति इस साल भी भण्डार मस्जिद के प्रांगण में 11 जून (26वां रमज़ान) को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जारहा है।इस दावत-ए-इफ्तार का मक़सद लोगों में आपसी भाईचारगी को बढ़ावा देना है,ज्ञात हो कि भण्डार यूथ क्लब हर साल ये आयोजन करता है जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं और अपने देश के तरक़्क़ी तथा अमन व शांति के लिए दुआ करते हैं।
भण्डार यूथ क्लब के अध्यक्ष अब्दुस्समद ने लोगों से आह्वन किया कि अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को कामयाब बनाएं।
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …