विजय कुमार शर्मा बिहार
मोतिहारी : सामाजिक संस्था भण्डार यूथ क्लब द्वारा हर साल की भाँति इस साल भी भण्डार मस्जिद के प्रांगण में 11 जून (26वां रमज़ान) को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जारहा है।इस दावत-ए-इफ्तार का मक़सद लोगों में आपसी भाईचारगी को बढ़ावा देना है,ज्ञात हो कि भण्डार यूथ क्लब हर साल ये आयोजन करता है जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं और अपने देश के तरक़्क़ी तथा अमन व शांति के लिए दुआ करते हैं।
भण्डार यूथ क्लब के अध्यक्ष अब्दुस्समद ने लोगों से आह्वन किया कि अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को कामयाब बनाएं।
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …