नारायनपुर टेड़ुवा बाबा के पास अनियंत्रित एम्बुलेंस एक दुकान में घुसी
मीरजापुर – अदलहाट वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर चौकी के टेड़ुवा बाबा मंदिर के पास अनियंत्रित 108 एम्बुलेंस रात 12 बजे पास के दुकान में जा घुसी संजोग अच्छा था ! की रात की वजह से वहा पर कोई मौजूद नहीं था ! नहीं तो बड़ी घटना को हो सकती थी !
खबर के अनुसार वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर टेड़ुवा बाबा के पास एक दुकान में सरकारी एम्बुलेंस 108 ने रात 12 बजे के करीब अनियंत्रित होकर जा घुसी जिसमे किसी को हताहत होने की सम्भावना नहीं है !
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …